Site icon Car Quest India

स्कोडा कायक ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में मारी बाज़ी, पाया 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग!

स्कोडा कायक ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के क्रैश टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह रेटिंग न केवल एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) बल्कि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) दोनों में मिली है। कायक ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.88 और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही यह BNCAP में टेस्ट की गई सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर ICE SUV बन गई है।

कैसे हुआ कायक का क्रैश टेस्ट?

BNCAP ने कायक के टॉप-स्पेक प्रेस्टिज़ वेरिएंट का टेस्ट किया, जिसमें मैनुअल गियरबॉक्स है। हालांकि, यह सेफ्टी रेटिंग कायक के सभी वेरिएंट्स—क्लासिक, सिग्नेचर, और सिग्नेचर+ पर लागू होती है। क्लासिक को छोड़कर, बाकी वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में दमदार प्रदर्शन

स्कोडा कायक ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 30.88/32 अंक प्राप्त किए।

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में फुल मार्क्स

कायक ने चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 45/49 अंक हासिल किए।

सेफ्टी फीचर्स पर एक नजर

कायक के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं, जैसे:

हालांकि, महिंद्रा XUV 300 के हाई वेरिएंट्स की तरह इसमें ADAS टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है।

अगर आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, तो स्कोडा कायक एक शानदार विकल्प है।

Read More:

Exit mobile version